- Home >
- राइट ब्रथर्स की वायुयान अनुकृति
राइट ब्रथर्स की वायुयान अनुकृति
राइट फ़्लायर-1
मानव द्वारा निर्मित प्रथम उडान की शताब्दी के स्मरणार्थ 16 दिसंबर 2003 को राइट ब्रथर्स की वायुयान 1903 संपूर्ण अनुकृति राइट फ़्लायर-1 जन साधारण के लिए अनावृत किया गया।
फ़्लायर-1 का प्राधिकृत पुनर्गठन राष्ट्रीय वांतरिक्ष प्रयोगशाला एवं विश्वेश्वरय्या औद्योगिक एवं प्रौद्योगिक संग्रहालय,बेंगलूर के बीच संयुक्त उद्यम के अधीन किया गया था तथा उसे संग्रहालय के प्रदर्शक टीम द्वारा संग्रहालय में ही तैयार किया गया था। स्मिथजोनियन राष्ट्रीय वायु एवं अंतरिक्ष संग्रहालय संस्थान, वाशिंगटन द्वारा तैयार किए गए छायाचित्र के अनुसार ही राइट फ़्लायर-1 की संपूर्ण अनुकृति तैयार की गई थी जहाँ मूल फ़्लायर-1 संरक्षित किया गया है।