इलेक्ट्रोटेकनीक
08 अप्रैल 2010 को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के माननीय सचिव श्री. जौहर सरकार महोदय के करकमलों द्वारा “ इलेक्ट्रो तकनीक गैलरी ” संग्रहालय के आग़ंतुकों को समर्पित किया गया। यह संग्रहालय की अद्यतन उपलब्धि में सम्मिलित है। यह गैलरी 780 वर्ग मीटर पर स्थापित की गई है जिसमें इलेक्ट्रिकल प्रद्योगिकी के अत्यंत मनमोहक प्रदर्शक संस्थापित किए गए हैं।
यह गैलरी चमत्कारी इलेक्ट्रिकल क्षेत्र के प्रौद्योगिकीय शास्त्रीय परीक्षणों के बीच में की जानेवाली अनोखी यात्रा है।
गैलरी के भाग
- स्टैटिक गैलरी
- प्रवाहित इलेक्ट्रिसिटी
- विद्युत-चुंबकीय प्रवर्तन
- विदयुत के प्रजनन, प्रसारण तथा वितरण
- विद्युत ऊर्जा का रूपांतरण
- ऊर्जा की माँग
- आणविक वाद-विवाद
- विद्युत के मील के पत्थर
- प्रश्नोत्तरी-मंच
- स्मार्ट रूम
- मौसमी स्टुडियो