संग्रहालय में सात स्थायी प्रदर्शनी हॉल और दो विशेष प्रदर्शनी हैं।
विश्वेश्वरैया औद्योगिक एवं प्रौद्योगिक संग्रहालय,बेंगलूर (वीआईटीएम),भारत सरकार, सांस्कृतिक मंत्रालय के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय वैज्ञानिक संग्रहालय परिषद की संवैधानिक संस्था है जिसकी स्थापना भारत रत्न सर एम.विश्वेश्वरय्या के स्मरणार्थ की थी। कब्बन पार्क के प्रशांत परिक्षेत्र में 4000 फूट के भव्य भवन में विभिन्न औद्योगिक उत्पाद तथा इंजनों के संस्थापन के साथ 14.07.1962 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने इसका उद्घाटन किया था। ‘इलेक्ट्रिसिटी’ पर आधारित वीआईटीएम की प्रथम गैलरी 27.07.1965 को पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री एवं भारत रत्न इंदिरा गांधी जी के करकमलों द्वारा जनसाधारण को समर्पित की थी।